अजय श्रीवास्तव / रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन एवं पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश में चल रहे सभी प्रकार के जुआ, सट्टा एवं ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों के खिलाफ प्रदेश में बनाए गए नवीन कानून/अधिनियम के तहत् कार्यवाही कर इस पर पूर्णतः अंकुश लगाने निर्देशित किया गया है। जिस पर प्रदेश की पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।
लेकिन आरोपियो के द्वारा यह कारोबार बंद नहीं किया जा रहा है। उसी कड़ी में आज
राजधानी पुलिस के दो अलग-अलग स्थान में इस तरह के ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले खिलाड़ियों पर पुलिस ने लगाम कसते हुए सट्टा आईडी बेचने वाले दो लोगों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पहला मामला
राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में आनलाइन सट्टे के मामले में बड़ी कार्यवाही की गई । पुलिस ने आज एक ऑनलाइन मोबाइल पर सट्टा खेलते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पुलिस ने पकड़ा। आरोपी ने पूछताछ में आरोपी द्वारा गोगांव स्थित महामाया ट्रेडर्स के संचालक आकाश अग्रवाल से ऑनलाईन सट्टा खेलने के लिए आनलाइन सट्टा की आई.डी. खरीद कर सट्टा खेल रहा हूं। मुख्य आरोपी तक पहुंच कर पुलिस ने अन्य चार और आरोपियों को गिरफतार कर लिया है।
पुलिस की पूछताछ में सभी आरोपीयों में आकाश अग्रवाल ने ही आरोपियों को ऑनलाईन सट्टा वेबसाईट वुड 777 एवं जेम्स 777 की आई.डी. बेची गई थी । इस वेबसाइट के सहारे सभी लोग लाखों रुपए का सत्ता खेला करते थे।
वहीं मुख्य आरोपी आकाश अग्रवाल ने अपनी पूछताछ में उसने बताया,कि ऑनलाईन सट्टा संचालन के लिए बेची गयी सभी सट्टा आई.डी. वह गुढ़ियारी के निवासी आरोपी आशीष वासवानी से खरीदता था । आरोपी आकाश अग्रवाल ने बताया कि आरोपी आशीष वासवानीे के कर्मचारी आरोपी आकाश खटवानी को खरीदी गई आई.डी. का पेमेंट किया जाता था। पकड़े गए पांच आरोपियों से 05 नग मोबाईल एवं नगद 50 हजार रुपए राशि को जप्त कर लिया है।
आनलाइन सट्टा खेलने के दोनों मामलों में आरोपीयों के खिलाफ छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 07 एवं 08 अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है । पुलिस ने इस आरोपियों की न्यायिक रिमांड की मांग न्यायालय से की हैं। इस प्रकरण का एक महत्वपूर्ण आरोपी आशीष वासवानी पुलिस की पकड़ से बाहर निकल गया है। पुलिस ने फरार आरोपी की गिरफ़्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
दूसरा मामला
रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में भी इसी तरह का एक मामला दर्ज किया गया जहां ऑनलाइन सट्टा मोबाइल पर खेलते हुए थाना तिल्दा नेवरा पुलिस ने दबोचा गया है। दोनों मामलों में पुलिस ने सभी आनलाइन सट्टा खेलने के सभी आरोपीयों के उपर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 07 एवं 08 का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है ,साथ ही पुलिस पूछताछ के लिए पकड़े गए सभी आरोपीयों की न्यायिक रिमांड भी लेने की तैयारी कर रही है।
गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं —
01. पराधन साहू निवासी अटल आवास थाना कबीर नगर रायपुर।
02. रूपेश कुमार वर्मा निवासी विकास नगर थाना गुढ़ियारी रायपुर।
03. रामगोपाल जैन निवासी कोटा, थाना सरस्वती नगर रायपुर।
04. आकाश अग्रवाल निवासी गोकुल टावर रोड गोगांव थाना गुढ़ियारी रायपुर।
05. आकाश खटवानी न्यू जैन मंदिर के पास फाफडीह थाना देवेन्द्र नगर रायपुर।
गिरफ्तार आरोपी (थाना तिल्दा नेवरा)
01. मनोज सोनी निवासीथाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर ।