Saturday, August 30, 2025
Homeराजनीतिकांग्रेस को बड़ा झटका, प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से किया इनकार...

कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से किया इनकार…

ओडिशा / पुरी। लोकसभा चुनाव के दो चरणों के मतदान हो चुका है। इस लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का झटके पर झटके लग रहे हैं। कहीं नेता कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं तो कहीं प्रत्याशी अपने नाम वापस ले रहे हैं। इसी बीच अब कांग्रेस को एक ओर जोरदार झटका लगा है। ओडिशा की पुरी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।

कांग्रेस प्रत्याशी सुचारिता मोहंती ने पार्टी से पैसे न मिलने से नहीं कर पा रही थीं चुनाव प्रचार

लोकसभ चुनाव-2024 का तीसरा चरण का मतदान 7 मई होने वाला है इससे पहले विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को झटका लगा है। सूरत और इंदौर के बाद अब ओडिशा की हॉट सीट मानी जा रही पुरी से कांग्रेस के उम्‍मीदवार ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। कांग्रेस ने पुरी लोकसभा सीट से सुचारिता मोहंती को मैदान में उतारा था। कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता ने पार्टी को टिकट लौटाते हुए अपनी उम्‍मीदवारी वापस ले ली है। बता दें कि इस सीट से बीजेपी के दिग्‍गज नेता संबित पात्रा चुनाव मैदान में हैं। सुचारिता के नाम वापस लेने से बीजेपी के संबित पात्रा की राह आसान हो गई है।

यह भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ के सभी बीजेपी सांसद डमी : आलोक शर्मा

बताया जा रहा है पैसों की कमी का हवाला देते हुए ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने मतदान से पहले ही मैदान छोड़ दिया है। इससे पहले गुजरात की सूरत और मध्‍य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी ने अपना नाम वापस ले लिया था। सूरत में तो बीजेपी प्रत्‍याशी को विजयी भी घोष‍ित कर दिया गया है।

सुचारिता मोहंती ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को एक पत्र लिखकर अपने फैसले से अवगत करा दिया है। लोकसभा चुनाव की उम्‍मीदवारी का टिकट लौटाते हुए पुरी से सुचारिता मोहंती ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए उन्हें पार्टी की तरफ से मिलने वाली राशि नहीं दी गई है। पैसे न मिलने की वजह से वह चुनाव प्रचार नहीं कर पा रही हैं। पुरी लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होना है। मतदान से पहले ही कांग्रेस को यह झटका लगा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments