Thursday, March 20, 2025
Homeकांग्रेसBIG NEWS : राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ट्रेन...

BIG NEWS : राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ट्रेन के रास्ते रायपुर पहुंचे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में कांग्रेस फिर से प्रदेश की सत्ता में काबिज होने का कोई कसर नहीं छोड़ रही है। राहुल गांधी का ये दौरा कांग्रेस पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चुनावी साल में सभी राजनीतिक पार्टियाँ सक्रिय हो गई है। ऐसे में आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी एक दिवसीय बिलासपुर दौरे पर थे।

राहुल गांधी बिलासपुर में आवास न्याय सम्मलेन में शामिल हुए। सम्मलेन के बाद सांसद राहुल गांधी बिलासपुर से इंटरसिटी एक्स्प्रेस से रायपुर पहुंचे। जहां राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम समेत कांग्रेस के तमाम नेता उनके साथ मौजूद थे। इस दौरान राहुल गांधी सामान्य यात्री की तरह लोगों के साथ बैठकर इंटरसिटी एक्सप्रेस से बिलासपुर से रायपुर पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी स्लीपर बोगी में घूम-घूमकर लोगों से मिल रहे हैं। आम लोगों से मौजूदा स्थितियों की जनाकारी ली। रायपुर रेलवे स्टेशन में राहुल गांधी के दौरे को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में जवान तैनात किए गए थे। वीआईपी 1 नंबर गेट को लॉक कर दिया गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?