Thursday, March 20, 2025
HomeBlogमहिला सुरक्षा को लेकर BJP अध्यक्ष अरूण साव का बड़ा बयान...

महिला सुरक्षा को लेकर BJP अध्यक्ष अरूण साव का बड़ा बयान…

रायपुर। प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने शनिवार को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पूर्व सीएम और BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल समेत अन्य नेता उपस्थित रहे।

बता दे कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्रीगण और पूरी भारतीय जनता पार्टी के नेता महामहीम से मिलकर छत्तीसगढ़ की जो स्थिति है कानून की व्यवस्था इतनी जर्जर हो चुकी है, खुलेआम दिनदहाड़े लूट हत्या बलात्कार, जशपुर में शर्मनाक घटना हुई। शिक्षक दिवस के दिन आदिवासी शिक्षिका के साथ बलात्कार की घटना होती है। बस्तर में तो हालत यह है कि इतनी घटना के बाद भी वहां पोटा केबिन में बलात्कार होने के बाद ना करवाई हुई ना उसकी FIR हुई। सबसे बड़ी बात ये है कि इन घटनाओं को लगातार बढ़ावा मिल रहा है। पुलिस प्रशासन और सरकार के संरक्षण में इस प्रकार के तत्व बच रहे हैं।

यह भी पढ़ें :- G-20 समिट को लेकर सीएम Bhupesh Baghel का बड़ा बयान, अभी तक बैठक का कोई नतीजा…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?