Thursday, March 20, 2025
Homeराज्यबस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी Air Force का प्लेन,ऑल इंडिया में दूसरी...

बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी Air Force का प्लेन,ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सफलता की पूरी स्टोरी

डेस्क न्यूज। कहते हैं जब मन में कुछ करने का ठान लिया जाए और उसके लिए ईमानदारी से कोशिश की जाती है तो सफलता निश्चित ही कदम चूमती है। एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ की है। जहां एक बस चालक की बेटी भारतीय एयरफोर्स (Air Force) में फ्लाईंग ऑफिसर के पद पर देश में दूसरी रैंक हासिल की है। बेटी की इस काबलियत से परिवार और पूरे प्रदेश भर में हर्ष का माहौल है।

Air Force : प्रदेश परिवहन निगम में पिता हैं बस ड्राइवर
Air Force : प्रदेश परिवहन निगम में पिता हैं बस ड्राइवर

Air Force : प्रदेश परिवहन निगम में पिता हैं बस ड्राइवर

पिता श्रुति सिंह के पिता के पी सिंह उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में एक ड्राइवर के पद पर तैनात हैं जो की सरकारी बस चलाते हैं लेकिन एक ड्राइवर की बेटी ने पूरी लगन और मेहनत से एयरफोर्स (Air Force) में सेलेक्शन पा लिया है। श्रुति सिंह इस कामयाबी का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरु कर्नल राजीव देवगन को देती हैं। उनका कहना है कि इन्हीं लोगों ने उसको कामयाब करने के लिए पूरी भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें :- कैटरीना कैफ ने Salman Khan की जमकर तारीफ, बोली – बहुत उदार इंसान है सलमान

Air Force : हैदराबाद एयरफोर्स एकेडमी में करेगी ट्रेनिंग

श्रुति कहती है की पढ़ाई को छोटे-छोटे टारगेट बनाकर करना चाहिए न कि रट्टा मारकर। श्रुति सिंह ने Afcat 1 2023 में मेरिट सूची में AIR 2 हासिल किया है। वह जनवरी 2024 में भारतीय वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए हैदराबाद के एयरफोर्स एकेडमी में अपना प्रशिक्षण शुरू करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?