Saturday, August 30, 2025
Homeगौरेला-पेंड्रा-मरवाहीप्रयागराज जा रही बस ने ट्रेलर को मारी टक्कर, 1 की मौत,...

प्रयागराज जा रही बस ने ट्रेलर को मारी टक्कर, 1 की मौत, 15 घायल

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही/STAR NEWS। जिले में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तीर्थयात्रियों से भरी एक बस गौरेला-अनूपपुर मार्ग पर खैरझिटी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए। दुर्घटना उस समय घटी जब रायपुर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रही महिंद्रा ट्रेवल्स की बस ने ओवरटेक करने के प्रयास में खड़े ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी।

घटना में बस के एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल तीर्थयात्रियों को तत्काल नजदीकी वेंकटनगर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोग तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़े :- राजधानी में विजय जुलूस के दौरान फायरिंग, कांग्रेस कार्यकर्ता घायल

प्रयागराज महाकुंभ के कारण गौरेला-अनूपपुर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही में वृद्धि हो गई है, जिससे दुर्घटनाओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है। इससे पहले, 15 फरवरी 2025 को प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में एक बोलेरो और बस की टक्कर में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से महाकुंभ आ रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 19 अन्य घायल हुए थे। पुलिस और प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments