Friday, March 21, 2025
Homeअपराधराजधानी में विजय जुलूस के दौरान फायरिंग, कांग्रेस कार्यकर्ता घायल

राजधानी में विजय जुलूस के दौरान फायरिंग, कांग्रेस कार्यकर्ता घायल

रायपुर। राजधानी के सरस्वती नगर क्षेत्र के कोटा चांदनी चौक स्थित ओशियन डिफेंस अकादमी के पास आधी रात को गोली चलने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना में एक युवक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में अकादमी संचालक नंदकिशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना नगर निगम चुनाव में वार्ड 23 शहीद मनोमोहन बख्शी वार्ड से निर्वाचित पार्षद प्रकाश जगत के विजय जुलूस के दौरान घटी। जुलूस के दौरान ओशियन अकादमी के संचालक नंदकिशोर ने एयरगन से फायरिंग कर दी, जिससे कांग्रेसी कार्यकर्ता भूपेश चंद्राकर के कमर में छर्रा लगने से वे घायल हो गए। उन्हें तुरंत एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

इस घटना से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ओशियन डिफेंस अकादमी संचालक के घर पर पथराव कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए। पुलिस ने आरोपी नंदकिशोर को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?