Tuesday, October 14, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयCG CRIME: पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप पकड़ी

CG CRIME: पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप पकड़ी

अजय श्रीवास्तव/रायपुर।  गुरुवार कल देर रात फिर राजधानी के टिकरापारा पुलिस को दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों की एक बड़ी गांजे की खेप सहित पकड़ा गया है।अंतर्राज्यीय नये बस स्टैण्ड टिकरापारा के गेट नंबर 03 के पास गांजा के साथ दो आरोपी को पकडा गया।

आरोपी गांजे की खेप को मुनीगुडा उडिसा से अमरावती महाराष्ट्र बस से लेकर जा रहे थे। तभी पुलिस के मुखबिर की सूचना पर टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे को बरामद कर आरोपियों के खिलाफ थाने में नारकोटिक्स एक्ट की धारा 22सी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

जानकारी अनुसार 02 मई को देर रात मुखबिर ने थाना टिकरापारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई, कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत न्यू बस स्टैण्ड भाठागांव के पास दो व्यक्ति अपने पास रखे दो बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर रायपुर से नागपुर वाली बस में बैठकर जाने वाले हैं। सूचना पर थाना टिकरापारा पुलिस टीम ने बस स्टैंड से बताये गए अनुसार दोनों व्यक्तियों को पकडा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने एक ने अपना नाम सतीश दौलत राव नांदुरकर बालाजी मंदिर के पास अमरावती महाराष्ट्र एवं दूसरे ने पंकज सुरेश राव राजनकर नशाबंदी ऑफिस के पीछे खापर्डे बगीजा अमरावती (महाराष्ट्र) का रहने वाला बताया।

पुलिस ने गवाहों के सामने गांजे का वजन कराया गया जिसपर उनसे पुलिस ने कुल 22 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर लिया साथ दोनों के खिलाफ थाना टिकरापारा में आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में नारकोटिक्स एक्ट की धारा 22 सी का मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया और आज उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments