हैदराबाद । हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को अचाकन तेंदुआ घुस आने से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। तेंदुआ की सूचना पर वन विभाग की टीम को बुलाया गया और एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों की मदद से तेंदुआ का रेस्क्यू किया गया। काफी मशक्कत के बाद पकड़े गए तेंदुआ को मेडिकल जांच के बाद जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।
बता दें की राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तेंदुआ घुस आने की सूचना पर तुरंत सभी सिक्योरिटी स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया। वह विभाग की टीम भी सूचना पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान एयरपोर्ट का सिक्योरिटी स्टाफ भी साथ रहा। घंटों मशक्कत के बाद करीब रात 8 तेंदुए को काबू कर रेस्क्यू किया जा सका।
वन विभाग और एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीना
वन विभाग और एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों को खूंखार तेंदुआ काफी देर तक छकाता रहा। कई बार वह तेजी से सुरक्षा कर्मियों की ओर हमला करने की ओर दौड़ता तो कभी कभी खुद ही डर कर एयरपोर्ट में एक तरफ से दूसरी तरफ भागने लगता। ऐसे में उसका रेस्क्यू करना मुश्किल हो रहा था।
तेंदुए को बड़ी मुश्किल से पिंजरे में डाला गया। इस ऑपरेशन में वन विभाग के कर्मियों और एयर कर्मियों की मदद से तेंदुए को काबू किया जा सका। इस दौरान तेंदुआ ने किसी पर हमला नहीं किया। तेंदुआ का मेडिकल चेकअप किया जाएगा फिर जंगल में छोड़ा जाएगा। माना जा रहा है कि गरमी में पानी की तलाश में वह एयरपोर्ट के खुले एरिया में आ गया होगा।