अजय श्रीवास्तव/रायपुर। रोजाना समाज में नए-नए तरीके के किए गए अपराधों की जानकारी मिलती है वहीं कुछ अपराध ऐसे होते हैं जिनमें आरोपी का जीवन नर्क से बेहतर हो जाता है और एक दूसरा परिवार उजाड़ जाता है| दरअसल यह मामला रायपुर जिले के अभनपुर थाने का जहां कोलर-सारखी नाम के एक गांव में शासकीय हाई स्कूल का निर्माण कार्य हो रहा है इस निर्माण कार्य के लिए लेबर ठेकेदार के साथ कार्यरत एक महिला कर्मचारी के साथ बातचीत करना उस महिला के पति को पसंद नहीं आया और इस बात को लेकर पति ने पहले हाई स्कूल बिल्डिंग के लेबर ठेकेदार नागेश ध्रुव से गाली गलौज की एवं आवेश में आकर वहीं पास पड़े हुए लोहे की राड से ठेकेदार के सिर पर कातिलाना हमला कर दिया और मौके से भाग गया।
इस अचानक हुए हमले से ठेकेदार के सिर में गंभीर चोट आई और वह अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत के आगोश में चला गया । इस हमले के बाद ठेकेदार के साथ काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने मिलकर थाने में यह सूचना दी और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भादंवि की धारा 302 का मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाशी के लिए पुलिस टीम को भेजकर उसके सभी छुपने वाले स्थान पर सर्च अभियान शुरू कर दिया लगातार प्रयास के बाद पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में 24 घंटे से भी कम समय लगा और आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ गया।
गिरफ्तार आरोपी
डिगेश्वर यादव उर्फ गोलू पिता दाउलाल यादव उम्र 32 साल साकिन शंकर नगर ग्राम सारखी थाना अभनपुर जिला रायप