अजय श्रीवास्तव /रायपुर। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए घोटाले पर प्रदेश सरकार के विभाग ईओडब्ल्यू ACB में चार अलग-अलग मामलों में केस दर्ज किए हैं। कोल घोटाले, शराब घोटाले के अलावा दो अन्य मामलों में भी हुए हैं केस दर्ज। 16 जनवरी को दो और 17 जनवरी को दो केस दर्ज हुए।
बता दें की 16 जनवरी को FIR क्रमांक 1/24 में धारा-120-B-IPC, 409-IPC, 13(2)-PRE, 13(1)(a)-PRE और FIR क्रमांक 2/24 में धारा 120-B-IPC, 420-IPC, 12-PRE के तहत दर्ज हुआ केस। संभावना जताई जा रही है, कि डीएफ घोटाले और धन घोटाले में केस दर्ज हुए हैं ।
यह भी पढ़ें :- फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा- नहीं भूलेंगे PM Modi के साथ चाय की चुस्की
कोल और शराब घोटाले के बाद एसीबी ने “चावल ” घोटाला और “डीएमएफ़”घोटाले में दो नई FIR की दर्ज कराई है। डीएमएफ फंड घोटाले में FIR नंबर 01/2024 और चावल घोटाले में 02/2024 नंबर की FIR दर्ज कराई है। ईडी के प्रतिवेदन के आधार पर छत्तीसगढ़ प्रदेश पुलिस विभाग के ACB, EOW ने FIR दर्ज की है। दोनो FIR में अधिकारी नेताओ और कारोबारियो को आरोपी बनाया गया है।