रायपुर। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को ऐलान हो गया है। जिनसे की छत्तीसगढ़ में सभी राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मी तेज हो गई हैं, वहीं अब लगातार उम्मीदवारों की सूची जारी होना शुरू हो गई है। इसी कड़ी में गुरूवार को दिल्ली में कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक बुलाई गई है। बैठक AICC कार्यालय में शाम 5 बजे होगी।
वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 15 अक्टूबर को आएगी।
यह भी पढ़ें :- निर्वाचन आयोग से हटाए गए 2 IAS को सौंपें नये प्रभार