Thursday, March 20, 2025
Homeछत्तीसगढ़मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह पर...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह पर कसा तंज

रायपुर। मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल एक बार फिर से ईडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी के नियमों में जब से संशोधन हुआ है, तब से उन्हें असीमित अधिकार मिल गया हैं। और वहां किसी को भी गिरफ्तार कर रहे हैं। हमने महादेव ऐप पर कार्रवाई किया हैं| केंद्र सरकार ने किसी भी प्रकार से कार्रवाई नहीं किया हैं।

बलौदाबाजार भाटापारा जाने से सीएम भूपेश बघेल ने हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि डॉ रमन सिंह की संपत्ति में लगातार बढ़ोतरी देखी गई हैं, साथ ही भाजपा के ऊपर आरोप लगाया छत्तीसगढ़ में लगभग 72% घरों में ही शौचालय बनाया गया हैं, याने की 23-24% घरों में शौचालय नहीं बन पाया हैं, और ओडीएफ घोषित कर दिया गया हैं, केंद्र सरकार की यहां एक बड़ा घोटाला हैं।

यह भी पढ़ें :- Bollywood में फिर मचाएगी धमाल, दो दशक के बाद एक बार फिर एक ही पर्दे पर साथ नजर आएंगे ये जोड़ी… पढ़िए कौन है वो जोड़ी

कांग्रेस में आगामी चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं। इसी कड़ी में सीएम बघेल ने बीजेपी के 15 सालों की नाकामियों को एक-एक करके गिनवाया, चीट फंड कंपनियों को लेकर कहा ईडी इनकी जांच क्यों नहीं करती हैं। उज्ज्वला योजना को लेकर कहा अभी किसी को सस्ता सिलेंडर नहीं मिल पा रहा हैं। कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं के घरों में ईडी की लगातार छापेमारी चल रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?