Sunday, July 27, 2025
Homeछत्तीसगढ़राजधानी समेत प्रदेश भर में बरसेंगे बादल, गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें

राजधानी समेत प्रदेश भर में बरसेंगे बादल, गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से मानसूनी एक्टिविटी बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर समेत उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई जिलों मे बारिश हो सकती है। प्रदेश में इन दिनों मानसून की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है।

बता दें की बीते मंगलवार को रामानुजगंज में भारी बारिश हुई है। जशपुर, बलरामपुर, सरगुजा, कोरिया, सुरजपुर, पेण्ड्रा, कोरबा और रायगढ़ जिले में आज भी बारिश के आसार हैं। इधर दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें :- कांग्रेस कमांडर बैज ने किया वेणुगोपाल का आत्मीय स्वागत…

ये हैं वो जिले
रामानुजगंज – 7 सेंटीमीटर, कुसमी -6 सेंटीमीटर, ओडगी, महासमुंद -3 सेंटीमीटर, अंबिकापुर, राजपुर, दरभा प्रतापपुर -2 सेंटीमीटर, तिल्दा, जगदलपुर, लाभांडी, बलौदा बाजार, लोरमी, कुआर्कोडा -1 सेंटीमीटर और कुछ जगहों पर इससे कम बारिश दर्ज की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments