रायपुर। राजधानी में आज कांग्रेस की दो बड़ी बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें PCC विस्तारित कार्यकारिणी समिति की बैठक हो गई है वहीं दूसरी बैठक चुनाव समिति की शाम को होगी। पहली बैठक में पीसीसी के नवनियुक्त पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष शामिल हुए, वहीं बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल और दीपक बैज और कॉर्डिनेटर भी मौजूद रहे। पहली बैठक से निकलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी।
मैं सोच रहा था कि भाजपा के कथित “आरोप पत्र” पर जवाब दूँगा. लेकिन पता लगा:
– न तो अमित शाह जी के कार्यक्रम में हॉल भरा, न बाहर में लगी LED पर लोग जुटे
जिस “आरोप पत्र” पर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को ही विश्वास नहीं है, उस पर जवाब देने का कोई औचित्य ही नहीं है. pic.twitter.com/tWe8GGd9k2
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 3, 2023
भाजपा के आरोप पत्र पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि भाजपा के आरोप पत्र पर भाजपा कार्यकर्ताओं को ही भरोसा नहीं है। सीएम ने कहा कि मैंने सोचा था कि उसका जवाब दूंगा, लेकिन जब भाजपा कार्यकर्ताओं को ही इस पर भरोसा नहीं है, इसलिए उसका जवाब देने का कोई औचित्य नहीं बनता।
एक रात पहले से आकर गृहमंत्री श्री अमित शाह रुक गए, फिर भी कार्यकर्ता तक नहीं आए.
सह प्रभारी को गुजरात से वापस बुलाया गया.
इतनी बुरी स्थिति.. इन पर जनता को तो विश्वास था ही नहीं, अब कार्यकर्ताओं को भी विश्वास नहीं रहा. pic.twitter.com/Hkm4PPxO3n
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 3, 2023
वहीं भ्रष्टाचार करने वालों को उलटा लटका कर सीधा करने वाले अमित शाह के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में करवाई के नाम पर गुंडागर्दी हो रही है। ED और IT के अधिकारी कार्रवाई के नाम पर डरा रहे हैं, करवाई के दौरान मारते हैं, पीटते हैं, पेपर पर हस्ताक्षर नहीं करने पर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें :- शिक्षक दिवस पर विशेष लेख’’ : शिक्षक विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल
बता दें की वहीं प्रदेश में सट्टेबाजी के मामले में बोलते हुए सीएम ने कहा कि हमने सट्टे और महादेव एप के खिलाफ लगातार करवाई की है। हमने लुक आउट सर्कुलर जारी किया है, ED जांच कर रही है, लेकिन उसके बाद भी आज तक वो एप बंद क्यों नहीं हुआ। एप को बंद करने का काम केंद्र सरकार को करना है । लेकिन केंद्र सरकार सट्टे पर 28 पर्सेंट टैक्स ले रही है।