Thursday, March 20, 2025
Homeराजनीतिकांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने रावण से की पीएम मोदी की तुलना…

कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने रावण से की पीएम मोदी की तुलना…

दुर्ग । 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार तेज हो गया है। लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का जमकर प्रचार कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान हो चुका है। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा आज भिलाई पहुंची है। कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने पीएम मोदी की तुलना रावण से की और कहा, रावण ने सीता हरण का हरण किया और मोदी ने किया गरीबों, मजदूरों के अधिकारों का हनन किया। 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी माहौल धीरे-धीरे गर्माते जा रहा है। दूसरे चरण के मतदान होने के साथ-साथ अब कांग्रेस और बीजेपी के तमाम स्टार प्रचारक अब दुर्ग लोकसभा पहुंच रहे हैं।

अलका लांबा : रावण ने सीता हरण का हरण किया और मोदी ने…

इसी कड़ी में भिलाई के सेक्टर 10 के गुंडिचा मंडप में अलका लांबा ने कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र साहू के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की। वहीं केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। अलका लांबा ने केंद्र की मोदी सरकार की तमाम योजनाओं को असफल बताते हुए कहा कि पीएम मोदी और भाजपा केवल एक ही रंग के लिए वोट मांगते हैं जबकि कांग्रेस तीन रंगों से बने तिरंगा के लिए वोट मांग रही है।

यह भी पढ़ें :- राजधानी में फिर 12 किलो गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के न्याय पत्र को लेकर देश के प्रधानमंत्री लोगों को बरगला रहे हैं, कि हम मुसलमान को संपत्तियां दे देंगे। हम उन्हें बताना चाहते हैं कि 70 सालों तक कांग्रेस ने राज किया, इतने सालों में तो हमने मुसलमान को किसी की कोई संपत्तियां नहीं दी।

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी 400 सीट इसलिए मांग रही है क्योंकि आरएसएस और बीजेपी संविधान को बदलना चाहती है, क्योंकि उनकी सोच वन नेशन वन इलेक्शन है। पंचायत और नगर निगमन का चुनाव होता है वह एक साथ कैसे संभव है।अलका लांबा ने यह भी दावा किया कि भाजपा 2 सौ सीट पर सिमट रही है और देश में इंडिया अलांयस की सरकार बनने जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?