कोरिया। कोरिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक पार्षद को जान से मरने की धमकी मिली है। उन्होंने अपने बचाव के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के संबंध में वार्ड पार्षद संजय जयसवाल ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा निरंतर उनके एवं उनके परिवार पर एवं उनके घर के आस-पास नजर रखी जा रही है साथ ही उन्हें उन पर और उनके परिवार पर प्राण घातक हमले की आशंका है इस संबंध में उन्होंने पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल से मुलाकात कर अपनी समस्त बातों को विस्तार से बताया और अपनी सुरक्षा की मांग की


मुख्य पांच बिंदु पर उन्होंने अपनी बात कही
01 . मेरे द्वारा दिए गए आवेदन पर नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर द्वारा वर्ष 2019 में मां वैष्णो एसोसिएट के समस्त कॉलोनी को अवैध घोषित करते हुए समस्त खरीदी एवं बिक्री पर संपूर्ण रूप लगा दिया गया
02. मेरे कई आवेदन की शिकायत पर परिणाम स्वरूप बिल्डर संजय अग्रवाल 9 महीने जेल में रह चुके है
03 . मार्च 2023 थाना भटगांव जिला सूरजपुर के मामले में यह बताया गया कि कोरिया तथा मनेंद्रगढ़ में डकैती अपहरण बलवा मारपीट धोखाधड़ी कूट रचना के कुल 19 प्रकरण एवं सूरजपुर जिले के थाना चन्दोरा मे मारपीट बलवा हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामलों पर कार्यवाही करते हुए बिल्डर संजय अग्रवाल को जेल भेजा जा चुका है
04. बिल्डर संजय अग्रवाल को जेल भेजा जा चुका है जिसका वीडियो मेरे द्वारा सोशल मीडिया में वायरल किया गया था
05. मेरे द्वारा अगस्त 2023 में डॉक्टर प्रिंस जायसवाल जो जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में जिला सलाहकार के पद पर कार्यरत हैं इनके स्थानांतरण कर जांच करने की मांग मुख्य निर्वाचन आयुक्त अधिकारी मंत्रालय परिषद रायपुर छत्तीसगढ़ एवं श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक रायपुर छत्तीसगढ़ शासन को की गई है ।
यह भी पढ़ें :- 31 नग हीरों के साथ एक अंतर्राज्यीय तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे
इन मुख्य बिंदु पर पार्षद संजय जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक से चर्चा की और कहां की मेरे प्रति ईर्ष्या की भावना रखते हुए मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचने का कार्य यह व्यक्ति कर सकते हैं, साथी मुझ पर प्राण घातक हमला भी कर सकते हैं
साथी पार्षद संजय जायसवाल ने पूर्व में दिए गए आवेदनों की छाया प्रति भी अपने पत्र में संलग्न की है
इस पर पार्षद संजय जायसवाल ने कहा कि मेरे और मेरे परिवार पर किसी भी तरह की कोई भी घटना घटित होती है तो उसकी संपूर्ण जवाबदारी संजय अग्रवाल पिता महंगी लाल अग्रवाल सीमा अग्रवाल पति संजय अग्रवाल डॉक्टर प्रिंस जायसवाल पिता संतलाल जायसवाल की होगी