अजय श्रीवास्तव /रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रदेश पुलिस द्वारा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक सेल का गठन इसलिए किया गया था, कि प्रदेश में किए जा रहे अवैध मादक पदार्थों गांजा, चरस, कोकीन ( चिट्टा ) देशी, अंग्रेजी शराब से जुड़े तस्करों पर लगाम लगाया जा सके। जिसके व्यापक नतीजा भी सामने आ रहे हैं। जब से प्रदेश में सरकार बदली है तब से इस तरह की कार्यवाही में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। इसी का नतीजा है कि पुलिस ने प्रदेश से बाहर जाकर भी कार्यवाही करते हुए मुख्य सप्लायर तक पहुंच कर उसे सलाखों के पीछे भेजा गया है।
राजधानी रायपुर की पुलिस लगातार गांजा तस्करों और गांजा बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करती आ रही है। राजधानी पुलिस केवल गांजा तस्करों पर ही लगाम लगाने में सफल नहीं हुई है बल्कि नशीले सिरप ,नशीली टैबलेटों और अन्य मादक नशीले पदार्थ जिससे अपराध बढ़ने में सहयोग मिलता हो ,उन सब पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस की खास बात यहां भी रही है ,कि पुलिस टीम उस व्यक्ति तक पहुंच कर उसे भी गिरफ्तार कर राजधानी रायपुर लाकर जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है जहां से मुख्य सप्लायर यहां बेचने वालों को यह मादक पदार्थों को उपलब्ध कराने का कार्य करता है।
इसी कड़ी में गंज थाना पुलिस को मुखबिर से यह सूचना मिली कि एक व्यक्ति बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर रायपुर से कहीं और बेचने के ले जा रहा है। इस सूचना के बाद तत्काल ही एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने गंज थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन के गेट नंबर एक पर मुखबिर द्वारा बताए गए पहचान वाले व्यक्ति को रोककर पूछताछ शुरू की गई तो वह व्यक्ति हड़बड़ा गया। पुलिस टीम ने जब उसे बाग में रखे सामान की जानकारी मांगी तो वह आना-कानी करने लगा जिस पर पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस ने मौके पर ही उसके बैग को खुलवाकर चेक किया जांच में पता चला कि उसमें बड़ी मात्रा में गांजे को पैकटों में छुपाकर रखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों ने आरोपी के कब्जे से 70 हजार रुपए कीमत का अवैध मादक पदार्थ 07 किलो गांजा बरामद किया गया है। गंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की धारा 20बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
साथ ही पुलिस आरोपी से यह पूछताछ भी कर रही है कि वह इतनी बड़ी मात्रा में गांजा पहले भी लाता रहा है क्या ? वह यह अवैध मादक पदार्थ गांजा व कहां से लेकर आता है और कहां-कहां किन को बेचता है। महाराष्ट्र का रहने वाला यह व्यक्ति जो रायपुर में भी अपना निवास स्थान बना कर रखे हुए है।
गिरफ्तार आरोपी
राजेश सूर्यवंशी, निवासी गोपालनगर राजापेठ थाना राजापेठ जिला अमरावती (महाराष्ट्र)
वर्तमान पता – कुशालपुर तिरंगा चौक थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर।