दुर्ग/रायपुर। प्रदेश मुख्यमंत्री की घोषणानुसार छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक वर्ष 2023-24 अंतर्गत 16 खेलों का जिला स्तरीय आयोजन 12 एवं 13 सितंबर 23 को शास. उ.मा.वि. ग्राम पुरई, जिला-दुर्ग में प्रातः 9 बजे से शुरू किया जायेगा । 12 सितंबर को 0-18 एवं 40 से अधिक आयु वर्ग महिला/पुरूष एवं 13 सितंबर को 18-40 आयु वर्ग महिला/पुरूष भाग लेंगे।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक से मिली जानकारी के अनुसार आयोजन में विकासखण्ड दुर्ग, पाटन, धमधा एवं नगरीय क्लस्टर के 0-18, 18-40, 40 से अधिक आयु वर्ग के प्रथम विजेता खिलाड़ी (महिला एवं पुरूष) सम्मिलित होंगे । खिलाड़ी अपने आयु वर्ग अनुसार अपना आधार कार्ड एवं बैंक खाते की छाया प्रति के साथ खेल मैदान में सहायक नोडल अधिकारी अशोक रिगरी (मों.न. 8770527628) के पास उपस्थिति देंगे ।