Saturday, August 30, 2025
Homeअपराधरॉन्ग साइड ट्रक चलाना पड़ा भारी...

रॉन्ग साइड ट्रक चलाना पड़ा भारी…

अजय श्रीवास्तव /बालोद। बालोद ,धमतरी एवं कांकेर जिले की सीमा पर नेशनल हाईवे 30 पर बसे गांव मरकाटोला के पास रविवार देर शाम सड़क हादसे में एक महिला सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई । बताया जा रहा है कि यहां नेशनल हाईवे 30 में सीमेंट पोल से भरा ट्रक कार के ऊपर पलट गया इस दुर्घटना में कार के अंदर बैठे हुए सभी चार कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षर्शियो ने बताया है, कि ट्रक रॉग साइड से चलते हुए आ रहा था और सड़क पर ट्रैफिक अधिक होने के कारण कर चालक ने तेज रफ्तार के कारण हड़बड़ाहट में ट्रक की तरफ ही अपनी कार मोड़ दी, अचानक सामने कार को आता देख ट्रक चालक भी अपने ट्रक का संतुलन खो बैठा और गाड़ी के स्टेरिंग फेल होने के कारण ट्रक कर के ऊपर ही पलट गया। इस घटना के बाद जेसीबी और कटर के द्वारा कर को काटकर मृतकों के सब बाहर निकल गए।

घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुरूर पुलिस मौके पर पहुंचकर कार में फसे शवों को निकालने में जुट गई है। मिली जानकारी अनुसार सभी मृतक दिल्ली के रहने वाले थें और किसी काम से धमतरी से कांकेर की ओर कार से जा रहे थे तभी यह दुखद घटना हो गई। पिछले दो वर्षों पूर्व जब से नेशनल हाईवे रोड का नया निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है, तब से इस मार्ग में लगातार इस तरह की दुखद दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments