अजय श्रीवास्तव / रायपुर। आज के दौर पर जहां अपने अपनों को धोखा देने और उनके बेहद कीमती सामानों पर हाथ साफ करने से नहीं चूकते वैसे दूर पर कुछ लोग इस दौर में अजूबे के रूप में सामने आते हैं ।
ऐसा ही एक मामला राजधानी में देखने को मिला जहां 26 अगस्त को टिकरापारा निवासी चेतन निर्मलकर जो अपनी नानी से मिलने के लिए खरोरा रोड स्थित विधानसभा के पास ग्राम टेकरी जाने के लिए एक ऑटो में नगर घड़ी चौक से सवार हुआ था वह अपने गंतव्य पर पहुंचकर गाड़ी में अपना बैग भूल गया इस बैग में सोने चांदी के जेवरात एवं अन्य घरेलू आवश्यकता के सामान रखे हुए थे जिसे वह ऑटो से उतरते समय ऑटो में ही भूल गया । ऑटो के चले जाने के बाद अचानक उसे अपने साथ हुए हादसे का आभास हुआ और वह घबराई हुई हालत में विधानसभा थाने में जाकर घटना का विवरण देते हुए शिकायत दर्ज कर दी थीं ।
यह भी पढ़ें :- सात समुन्दर पार गुंजी, छत्तीसगढ़ी गीत की धुन… हाय डारा लोर गे हे रे..
वहीं ऑटो चालक में सवारी के छूटे हुए कीमती समान के वैग की जानकारी मिलने पर स्वयं ही राजधानी के सेंट्रल क्राईम एवं साइबर सेल कार्यालय में जाकर प्रार्थी का बैग जमा कर दिया । प्रार्थी की शिकायत से मिलान करने के बाद साइबर सेल की टीम ने प्रार्थी तक उसके सामान को सुरक्षित पहुंचाया । वहीं ऑटो चालक इरशाद अली कि इस ईमानदारी की मिसाल को लेकर साइबर सेल की टीम ने ऑटो चालक का सम्मान किया साथ ही प्रार्थी ने ऑटो चालक को दिल से धन्यवाद दिया ।