अजय श्रीवास्तव /गरियाबंद। बरसात के दिनों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आती है लेकिन इस वर्ष के शुरुआती दिनों से ही प्रदेश के मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। जहां मार्च और अप्रैल के महीने में भीष्म गर्मी की तपन से परेशान रहता है, वहीं कुछ दिनों पहले मार्च अप्रैल के महिने में लोगों को गर्म कपड़ों की जरूरत आ गई थी।
कल फिर प्रदेश के दक्षिण पूर्व क्षेत्र में मौसम ने करवट ली हालांकि मौसम विभाग ने प्रदेश में दो-तीन दिनों तक कहीं-कहीं तेज हवा पानी और अंधड़ की संभावना जताई थी और यह सही भी हुआ कल गरियाबंद ओर उड़ीसा प्रदेश की सीमा पर अचानक मौसम बदला गया काले घने बादल घिर आयें तभी अपने घर के बाहर बैठे पिता ओर पुत्री के उपर अचानक आकाशीय बिजली गिर पड़ी।
घटना के बाद परिजनों ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को देवभोग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं इस दुखद घटना में जहां 06 वर्षीय पुत्री आरती सोम ने अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली, वहीं पिता छविराम बुरी तरह से झुलस चुका है। डॉक्टरों ने बताया है कि उसके शरीर के अन्य हिस्से के साथ ही उसकी कमर के नीचे का हिस्सा बहुत बुरी तरह से झुलस चुका है, जिसे ठीक होने में समय लगेगा।