Monday, June 16, 2025
Homeअपराधराजधानी रायपुर में फायरमैन का आतंक...

राजधानी रायपुर में फायरमैन का आतंक…

(अजय श्रीवास्तव) रायपुर। राजधानी के एक क्षेत्र विशेष में लगातार घर के बाहर खड़े दो पहिया वाहनों पर एक सिरफिरे का आतंक फैला हुआ है। यह सिरफिरा घर के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों में आग लगाकर भाग जाता है । इसके कारण वाहन मालिकों ने दहशत देखी जा रही है।
यह पिछले 10 दिनो में 12 से ज्यादा दुपहिया वाहनों को आग के हवाले कर चुका है। शहर के विधानसभा थाना क्षेत्र के सड्डू इलाके की खेमका बीएसयूपी कॉलोनी में बीती रात इस सिरफिरे ने फिर बाइक में आग लगा दी। आग लगने से यामाहा R1 बाइक पूरी तरह जलकर स्वाहा । पिछले दिनों सद्दू इलाके के सेक्टर 3 बीएसयूपी कॉलोनी में भी 10 दुपहिया वाहनों को भी कर चुका है आग के हवाले । पुलिस गिरफ्त से फायरमेन अब तक फरार है। पुलिस गश्त को लेकर फैला आक्रोश।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments