अजय श्रीवास्तव / रायपुर। कल देर शाम छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के बाद तत्काल प्रभाव से अपने प्रभार वाले जिलों से हटाए गए दो जिला कलेक्टरों को छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव ने एक आदेश के बाद दोनों जिला कलेक्टरों को छत्तीसगढ़ मंत्रालय में संयुक्त सचिव का प्रभार सौंपा गया है। इन दोनों अधिकारियों को अस्थाई रूप से ये प्रभार सौंपा गया है।