रायपुर । गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने सबके सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। गृहमंत्री साहू ने प्रदेशवासियों से भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और उनके कर्मयोग के उपदेशों को जीवन में आत्मसात करने की अपील की है ।
गृहमंत्री साहू ने अपने बधाई सन्देश में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण भारतीय संस्कृति में नि:स्वार्थ कर्म, योग, प्रेम, अध्यात्मिक भक्ति और ज्ञान के प्रतिरूप और आदर्श माने गए हैं। उनकी लीलाओं, जीवन दर्शन और गीता के उपदेशों से संपूर्ण मानव जाति को न्याय, नैतिकता, शील और परोपकार के मार्ग पर अग्रसर रहने की प्रेरणा मिलती है।
यह भी पढ़ें :- दो अलग-अलग मामलों में 11 हजार की अवैध शराब दो परिवहनकर्ता गिरफ्तार