Wednesday, March 19, 2025
Homeरायपुरमतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए हॉस्पिटल, व्यापारिक संस्था आए सामने…

मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए हॉस्पिटल, व्यापारिक संस्था आए सामने…

रायपुर। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बड़ी संख्या में निजी संस्थाए और सामाजिक संगठन सामने आ रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर से निजी संस्थाओं, हॉस्पिटल तथा अन्य प्रतिष्ठान मिलकर लोकतंत्र के इस पर्व में भागेदारी करने की सहमति जताई। इनके द्वारा आसपास के मतदान केन्द्रों में चिकित्सा सुविधा के साथ पेयजल-नींबू पानी का वितरण किया जाएगा। कलेक्टर डॉ सिंह ने कार्य की सराहना करते हुए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और मतदान की शपथ दिलाई।

पेयजल-नींबू पानी की करेंगे व्यवस्था, सुमित ग्रुप मतदाताओं को देगा आकर्षक उपहार

सुमित समूह ने घोषणा की थी कि उनके प्रतिष्ठान ने बताया कि मतदान कार्य में लगे अधिकारियों कर्मचारियों को धूप से बचाव के लिए गमछा दिया जाएगा। साथ ही 07 मई से 09 मई के बीच मतदाताओं को अपनी अंगुली की स्याही दिखाने पर आकर्षक उपहार दिया जाएगा। ग्लोबल स्टार हॉस्पिटल के प्रतिनिधि ने बताया कि 07 मई 2024 मंगलवार को मतदान के पश्चात जो व्यक्ति अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सा परामर्श के लिए आकर अपनी अंगुली पर मतदान की स्याही दिखाएगा उसे निःशुल्क ओपीडी परामर्श दिया जाएगा।

साथ ही हॉस्पिटल में की जाने वाली ओपीडी जांचों में हॉस्पिटल दर पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। 08 मई 2024 से लेकर 15 में 2024 बुधवार से रात्रि तक ओपीडी में आए व्यक्ति को अपनी अंगुली को मतदान की स्याही दिखाने पर ओपीडी परामर्श में 50 प्रतिशत और जांच में 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। साथ ही 07 मई 2024 मंगलवार को मतदान के बाद यदि कोई व्यक्ति अस्पताल में भर्ती होता है, तो अपनी अंगुली पर मतदान की स्याही दिखाने पर उस व्यक्ति से बेड चार्ज नहीं लिया जाएगा।

श्री मेडिशाईन हॉस्टिल द्वारा नजदीकी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा और ग्लूकोज उपलब्ध कराई जाएगी। खुशी हॉस्पिटल तिल्दा ने घोषणा की तिल्दा नेवरा के बूथ 180-181 में मतदाता और मतदान कर्मचारियों के लिए ओआरएस घोल और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?