Monday, April 28, 2025
Homeअपराधपत्नी के चरित्र शंका पर पति ने पर चलाई गोली,पत्नी अस्पताल में...

पत्नी के चरित्र शंका पर पति ने पर चलाई गोली,पत्नी अस्पताल में भर्ती…

अजय श्रीवास्तव, रायपुर। बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि शंका का कोई समाधान या इलाज नहीं है और यह शंका कई बार परिवारों में मनमुटाव के साथ जानलेवा साबित हो जाती है। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के रोहिणीपुरम कॉलोनी में भी एक ऐसा ही मामला कल देर रात सामने आया जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर कातिलाना हमला अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कर दिया।


कल पति शुभंकर नंदी और पत्नी कोकिला नंदी के बीच के घर में हुए छोटे से विवाद और पति द्वारा पत्नी के चाल-चलन के मामले हुई एक बहस फिर मारपीट के बाद यह लडा़ई कातिलाना हमले के रुप में बदल गयी।
गुस्से में आकर पति ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चलाकर पत्नी की जान लेने की कोशिश की लेकिन पत्नी के झुक जाने से पत्नी के हाथ में गोली लग गई जिसे उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में डीडी नगर थाना पुलिस पति धारा 307 के तहत गिरफ्तार के साथ उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर को भी जप्त कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी — शुभांकर नंदी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?