अजय श्रीवास्तव/ रायपुर। राजधानी रायपुर एवं पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में शराब की शौकीनों की संख्या दिल प्रतिदिन बढ़ती जा रही है वहीं आबकारी अम्ल और पुलिस विभाग मुक्तिरो और स्वयं ही रोजाना ही अवैध रूप से शराब बेचने वाले तस्करों को अपनी गिरफ्त में ले रही है ।
इस बार राजधानी की बलौदा बाजार रायपुर की सीमा पर आखिरी थाना खरोरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां लगभग 48 मूल्य के 432 पौव्वा देशी शराब की बोतलों को जप्त किया है । साथ ही पहले से बेची गयी शराब की 1230 रुपए की राशि भी जप्त कर ली है ।
यह भी पढ़ें :- 380 CCTV कैमरे की मदद से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों में सुरक्षा की निगरानी
गिरफ्तार आरोपी
बीरेंद्र ध्रुव ग्राम पचरी थाना खरोरा जिला रायपुर ।