Tuesday, March 18, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयIND Vs PAK : विश्वकप का 'महामुकाबला' 14 अक्टूबर को, जानिए हाईवोल्टेज...

IND Vs PAK : विश्वकप का ‘महामुकाबला’ 14 अक्टूबर को, जानिए हाईवोल्टेज मुकाबला में किनको मिलेगी प्लेइंग 11 जगह

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (IND Vs PAK) के बीच विश्व कप का महामुकाबला शनिवार (14 अक्टूबर) को खेला जाएगा। वनडे विश्व कप के मौजूदा टूर्नामेंट में दोनों टीमों का फॉर्म शानदार रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की है। दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

IND Vs PAK : अभी तक 134 बार भीड़ चुके है आमने -सामने

टूर्नामेंट में अब तक दोनों ही टीमें 2-2 मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें दोनों विजयी रही हैं। ऐसे में शनिवार को देखना दिलचस्प होगा कि को कौन सी टीम लगातार तीसरी जीत हासिल करती है। वहीं, पाक टीम भारत के इस विजय रथ को रोकना चाहेगी। दोनों ही टीमें अपने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर अहमदाबाद पहुंची है। भारत और पाकिस्तान (IND Vs PAK) के बीच अभी तक कुल 134 मैच खेले गए हैं। इनमें पाकिस्तान को 73 और भारत को 56 मैचों में जीत मिली है। पांच मैचों के नतीजे नहीं निकले हैं। भारत और पाक आखिरी बार एशिया कप 2023 में आमने-सामने थे।

बॉलीवुड के दिग्गज गायक करेंगे परफॉर्म
गुरुवार रात को बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि उस कार्यक्रम में दिग्गज गायक अरिजीत सिंह, सुखविंदर सिंह और गायक-संगीतकार शंकर महादेवन भी परफॉर्म करते नजर आएंगे। दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में यह तीनों गायक अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। इसमें कई दिग्गज बॉलीवुड गायकों और अभिनेताओं को भी आमंत्रण दिया गया है।

संभावित IND Vs PAK टीमें इस प्रकार है

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।

यह भी पढ़ें :- Virat Kohli ने सचिन तेंदुकर का तोड़ा रिकार्ड

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?