Thursday, March 20, 2025
Homeछत्तीसगढ़पौने पांच वर्ष से संजीवनी एक्सप्रेस और महतारी एक्सप्रेस की सुविधा से...

पौने पांच वर्ष से संजीवनी एक्सप्रेस और महतारी एक्सप्रेस की सुविधा से भोले-भाले आदिवासी, ग्रामीण वंचित है – शालिनी राजपूत

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती राजपूत ने कहा आदिवासी अंचल में प्रसव पीड़ा से व्याकुल महिला या फिर आपात स्थिति में मरीज को खाट पर या अन्य साधन से लोग अस्पताल लाने मजबूर होते हैं

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत ने छत्तीसगढ़ में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का ढिंढोरा पीटा जाता है पर हालात बद से बदतर हैं। श्रीमती राजपूत ने कहा कि संजीवनी एक्सप्रेस और महतारी एक्सप्रेस की सुविधा से आज भी भोले-भाले आदिवासी, ग्रामीण वंचित है। जहां गंभीर रूप से व गर्भवती महिलाओं को इलाज नहीं मिलने से उनकी मौत भी हो जाती है।

यह भी पढ़े :- छत्तीसढ़ में भाजपा खोटे सिक्कों और फूंके हुए कारतूसों के सहारे, उनके ही कार्यकर्त्ताओं को नहीं है उनपर भरोसा – सुरेंद्र वर्मा

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती राजपूत ने कहा कि भानुप्रतापपुर के घोठा की मितानिन गांव की गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए भानप्रतापपुर अस्पताल लाने संजीवनी और महतारी एक्सप्रेस के नंबरों पर कॉल करती रहीं, पर जब उनको लेने कोई वाहन नहीं पहुंचा तो विवश होकर वह अपने साथ पैदल ही गर्भवती महिलाओं को साथ लेकर करीब 8 किलोमीटर दूर भानुप्रतापपुर अस्पताल पहुंचीं। इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा? श्रीमती राजपूत ने कहा कि आज भी आदिवासी अंचल में प्रसव पीड़ा से व्याकुल महिला या फिर आपात स्थिति में मरीज को खाट पर या अन्य साधन से लोग अस्पताल लाने मजबूर होते हैं। श्रीमती राजपूत ने भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों को विकसित कर लाखों रुपये खर्च कर हमर अस्पताल में बनाने का काम पिछड़ गया है। आज स्थिति ये हो गई है कि आधे–अधूरे स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त चिकित्सा सुविधा और दवाई नहीं होने के बाद भी चिकित्सक किसी तरह मरीजों का इलाज करने विवश हैं। श्रीमती राजपूत ने कहा कि भूपेश सरकार में घोटाले, कमीशन और करप्शन चल रहा है। सरकार खुद अपनी पीठ थपथपा रही है। जनता को स्वास्थ्य सेवा केवल कागजों पर ही मिल रही है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि अहंकार में डूबी भूपेश सरकार अपने मंत्रियों की बात नहीं सुन रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?