Monday, April 21, 2025
Homeअपराधरायपुर पुलिस ने कट्टे व कारतूस के साथ अंतर्राज्यीय आरोपी को किया...

रायपुर पुलिस ने कट्टे व कारतूस के साथ अंतर्राज्यीय आरोपी को किया गिरफ्तार

अजय श्रीवास्तव /रायपुर। रायपुर पुलिस द्वारा लगातार अवैध तरीके से गांजा, भांग, शराब चरस (चिट्ठा) चरस के व्यापार एवं सट्टा,जुआं आन लाइन सट्टा के साथ अवैध रूप से घातक हथियारों का व्यापार करने वाले सभी आरोपियों पर लगातार नजर रखकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का पूरे प्रदेश सहित जिले की पुलिस कर रही है।

इसी कड़ी में आज दोपहर बाद राजधानी रायपुर के उरला थाना एरिया में गै्रवीटी कंपनी पास एक व्यक्ति अपने पास कट्टा रखे हुए होने की जानकारी मुखबिर ने दीं साथ ही यह बताया कि यह व्यक्ति यहां किसी फैक्ट्री में काम करता है। जिसपर थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मिली जानकारी अनुसार युवक की तलाश शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद ही युवक दिखाई दिया पुलिस टीम ने तुरंत ही उसे पकड़ा और पूछताछ कर उसकी तलाशी ली।

यह भी पढ़ें :- भाजपा की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में पुनः हिटलर शाही शुरू : दीपक बैज

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम एवं निवासी नालंदा बिहार का रहवासी बताया। तलाशी लेने पर उसके पास एक देशी कट्टा एवं दो नग खाली कारतूस रखे हुए मिले । कट्टा एवं खाली कारतूस रखने के संबंध में युवक ने कोई जवाब नहीं दिया जिस पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की गई तब उसने बताया कि वह विहार से खरीदा था। जिस पर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 01 नग देशी कट्टा एवं 02 नग खाली कारतूस के खोखों को जप्त कर लिया साथ ही आरोपी के खिलाफ उरला थाने में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी
सतीश कुशवाहा निवासी कैलाश नगर गोल घर के पास डीएम टॉवर के पीछे रायपुर
स्थाई पता – तख्तरोजा खराब थाना गिरियक जिला नालंदा बिहार।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?