अजय श्रीवास्तव /रायपुर। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव का समय पास आ रहा वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टी के नेता एक पार्टी को छोड़कर नयी राजनीतिक पार्टी में शामिल होने का दौर शुरू हो गया है। विधानसभा में अपने लिए विधायक बनने की अभिलाषा पूरी करने के लिए दूसरी पार्टियों में शामिल हो रहें । आज फिर जनता जोगी कांग्रेस पार्टी के कुछ सदस्यों ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर लिया है।।
कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव की उपस्थिति में जोगी जनता कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी चंद्रपुर विधानसभा गीतांजलि पटेल, खुज्जी विधानसभा, मोहला मानपुर पूर्व प्रत्याशी संजीत ठाकुर सहित हजारों के संख्या में आये नेताओं व कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार के विकास कार्य और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है । कांग्रेस पार्टी को मजबूत एवं आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजयश्री दिलाकर पुनः प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें :- सीएम बघेल ने रानी दुर्गावती की जयंती पर किया नमन
इस अवसर पर पीसीसी चीफ एवं उप मुख्यमंत्री टी.एस.सिंह देव ने उन्हें बधाई देकर,उनका कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया।