Tuesday, March 18, 2025
Homeछत्तीसगढ़लोकसभा चुनाव : डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा दावा, बोले- भाजपा...

लोकसभा चुनाव : डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा दावा, बोले- भाजपा 11 की 11 सीटों में होगी काबिज…

कवर्धा । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गया है। इससे पहले देश के कई दिग्गज नेताओं ने मतदान की अपील की है। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान आज 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 88 निर्वाचन क्षेत्रों में हो रहा है।

इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान कर रहे हैं। वहीं सभी लोकसभा सीट के प्रत्याशी और उनके परिजन भी अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। इस बीच डिप्टी सीएम विजय शर्मा और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सहित भाजपा नेताओं ने जीत का दावा किया है।

यह भी पढ़ें :- जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत होगा लोकतंत्र : पीएम मोदी

उन्होंने कहा, मोदी सरकार के प्रति जनता में विश्वास कायम है। राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय की जीत के साथ बीजेपी 11 सीटों में जीत रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?