Wednesday, March 26, 2025
Homeराजनीतिमध्य प्रदेश कांग्रेस ने जारी किया वचन-पत्र, बेरोजगार ग्रेजुएट युवा को प्रति...

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जारी किया वचन-पत्र, बेरोजगार ग्रेजुएट युवा को प्रति माह देंगे 3 हजार रुपए

भोपाल। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपना वचन पत्र जारी करते हुए कहा कि सरकार बनने पर प्रदेश के प्रत्येक परिवार का 25 लाख रुपये का बीमा कराया जाएगा| वचन पत्र में युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं और किसानों को साधने का भरसक प्रयास किया गया है। किसानों के लिए खासतौर पर कर्ज माफी, इंदिरा किसान ज्योति जैसी योजनाएं हैं।

वचन-पत्र : कमलनाथ का वचन हर परिवार को 25 लाख का बीमा

विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने कांग्रेस ने मंगलवार को अपना वचन पत्र जारी किया| वचन पत्र में कांग्रेस ने प्रदेश के प्रत्येक परिवार को जहां 25 लाख रुपये का बीमा देने की बात कही वहीं उसने युवाओं, किसानों महिलाओं को साधने का भी प्रयास किया है। प्रदेश में खाली पड़े चार लाख शासकीय पदों को महज 6 माह में भरने का भी वचन कांग्रेस ने वचन पत्र में शामिल किया है।

इसके साथ ही सरकार बनने पर युवाओं के लिए स्वाभिमान योजना शुरू करने का वचन दे रही है| इस योजना के तहत बेरोजगार ग्रेजुएट युवा को 3 हजार रुपए प्रति माह दिया जाएगा। वहीं डिप्लोमा होल्डर को 1500 रुपये देने व दो लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से 8 से 10 हजार रुपये महीना देने का भी वचन कांग्रेस ने दिया है| सरकार बनने पर इसके लिए युवा स्वाभिमान योजना कार्ड जारी कर दिया जाएगा|

वचन पत्र में उल्लेखित महत्वपूर्ण योजना से कांग्रेस प्रदेश के मतदाताओं को साधने का काम कर रही है| इसमें प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को 25 लाख रुपए तक का यूनिवर्सल बीमा कराया जाना प्रमुख है| इससे प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर इलाज मिल सकेगा| वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाने का वचन भी पत्र में शामिल किया गया है|

कांग्रेस के वचन पत्र के प्रमुख बिंदुओं की बात करें तो इसमें कृषक न्याय योजना, इंदिरा किसान ज्योति योजना, फसलों की रक्षा, राहत, शुद्ध का युद्ध, गौ सेवा, युवा रोजगार नीति, सरकारी भर्तियां, मप्र भतीर् जांच आयोग, अपना व्यापार, अपना रोजगार, औध्योगिक विकास एवं रोजगार सृजन, महिला समग्र सशक्तिकरण, पिछड़ों का सम्मान, अनुसूचित जाति सम्मान, आदिवासी सम्मान, शिक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण के साथ ही आस्था और विश्वास ऐसे बिंदु हैं जो सभी को आकर्षित करते हैं|

यह भी पढ़ें :- मोदी भूपेश सरकार से सीखे लोगों के जीवन में तरक्की कैसे लाई जाती है : दीपक बैज

कांग्रेस अपने वचन पत्र में कहती है कि जय किसान कृषि ऋण माफी योजना को निरंतर रखा जाएगा| किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे। महिलाओं को प्रतिमाह 1500/-रुपए नारी सम्मान निधि के रूप में देंगे। घरेलू गैस सिलेंडर 500/- रुपए में देंगे। इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ दर पर देंगे। पुरानी पेंशन योजना 2005 ओपीएस प्रारंभ करेंगे।.किसानों को सिंचाई हेतु 5 हार्सपॉवर का विद्युत निःशुल्क प्रदान करेंगे। किसानों के  बकाया विद्युत देयक माफ करेंगे। किसान आंदोलन एवं विद्युत संबंधी झूठे व निराधार प्रकरणों को वापिस लेंगे।

बहुदिव्यांगजनों की पेंशन की राशि बढ़ाकर रूपए 2000/- करेंगे। जातिगत जनगणना कराएंगे। शासकीय सेवाओं एवं योजनाओं में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे। संत शिरोमणि रविदास के  नाम पर कौशल उन्नयन विश्वविद्यालय सागर में स्थापित करेंगे। तेंदूपत्ता की मजदूरी की दर 4000/- रूपए प्रति मानक बोरा करेंगे। पढ़ो-पढ़ाओ योजना के   अंतर्गत सरकारी स्कूलों के   बच्चों को कक्षा 1 से 8वीं तक 500/- रूपए, कक्षा 9वीं-10वीं के  लिए 1000/- एवं कक्षा 11वीं-12वीं के   बच्चों को 1500/- रूपए प्रतिमाह देंगे। मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा निःशुल्क करेंगे। और आदिवासी अधिसूचित क्षेत्रों में कांग्रेस के  कार्यकाल में बना पेसा एक्ट लागू करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?