अजय श्रीवास्तव /रायपुर। पूर्ववर्ती सरकार के समय भाजपा के लगाए गए महादेव ऐप सट्टा बाजार आरोप में प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी जोड़ा गया था। 507 करोड़ रुपए वसूली का आरोप लगाया गया था।
पिछले कुछ महीनों से महादेव एप मामले में एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हो रहे थे, वहीं ED ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर जारी किए गए वीडियो के माध्यम से आरोप लगाने वाले आरोपी शुभम सोनी सहित पांच लोगों को ED ने अपनी चार्जशीट में आरोपी बनाया है। ED जल्द ही महादेव एप से जुड़े अनेकों मामलों के खुलासे करने जा रही है। ऐसी जानकारी मिली है कि ED की इस चार्जशीट में अनेकों नेताओं और अफसरों के नाम भी इसमें सामने आ सकते हैं।
महादेव ऐप घोटाला मामले से जुड़े आरोपियों की 10 जनवरी को कोर्ट में पेशी है, और अगर हुआ तो इसी दिन ED के द्वारा न्यायालय में बड़े राजदार को भी पेश कर सकती है। बता दें ,कि इसी राजदार के बयान के बाद शुभम सोनी को महादेव ऐप का तीसरा संचालक मानते हुए प्रथम अभियोजन परिवाद में आरोपी बनाया गया है।
मिली जानकारी अनुसार ED 10 जनवरी को महादेव ऐप से जुड़े एक महत्वपूर्ण राजदार को पेश करने वाली है, जिससे सट्टा ऐप महादेव से जुड़े लोगों को कोर्ट में पेश कर सकतीं है, शायद इसी राजदार के सहारे ही ED नेताओं और अफसरों तक पहुंच सकती हैं । पूछताछ में इस राजदार ने अब तक ED के सामने कई अहम खुलासे किए हैं, कहा जा रहा है कि 10 जनवरी को यह राजदार कोर्ट में भी अहम खुलासे कर सकता है।