Monday, April 21, 2025
Homeअपराधरिवाल्वर से हवाई फायर कर वायरल करना बड़ा भारी, अब सलाखों के...

रिवाल्वर से हवाई फायर कर वायरल करना बड़ा भारी, अब सलाखों के पीछे

अजय श्रीवास्तव / रायपुर। संविधान में अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए नियमानुसार आग्नेयास्त्र ( रायफल, पिस्टल एवं रिवाल्वर ) का लाइसेंस दिया जाता है। लेकिन कुछ लोग इन चातक अस्त्र का अपने दिखावें के लिए उसका गलत इस्तेमाल करने लगते हैं, वे नियम विरुद्ध काम तो करते ही हैं और खास बात यह है कि इस गलती का स्वयं ही वीडियो भी बनवाते हैं और उसे सोशल मीडिया में भी वायरल कर देते हैं उनकी यही गलती उनके लिए घातक हो जाती है और पुलिस तक खबर पहुंचकर वे इस अपराधिक प्रकरण में अपराधी भी बन जाते हैं।

ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर में देखा गया जहां एक व्यक्ति ने अपने लायसेंसी रिवाल्वर से अपने ही रहने वाली कालोनी में लगातार हवाई फायर करते हुए उसका वीडियो भी बनवाया था फिर उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लेकिन इस घटना के वीडियो प्राप्त होने के तत्काल बाद ही कबीरनगर पुलिस ने इस घटनाक्रम के आरोपी तक पहुंच कर उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया।

मामला है रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र स्थित अविनाश प्राइड पाश कालोनी में रहने वाले व्यक्ति ने खुले आसमान में हवाई फायरिंग की गई थी। घनी आबादी में इस तरह के हवाई फायरिंग से किसी भी गंभीर घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था जिसे लेकर पुलिस ने हवाई फायर करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ हवाई फायर किए गए सभी कारतूसों के खाली खोखों एवं भरे हुए कारतूस जप्त कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें :- मदिरा दुकानों के अनियमितता प्रकरणों में आबकारी विभाग महासमुन्द की कड़ी कार्रवाई, 12 कर्मचारियों की सेवाएँ समाप्त

पुलिस ने आरोपी अविनाश प्राइडमे में रहने वाले लाली उर्फ लखविंदर सिंह पिता गुरनाम सिंह पर धारा 27, 30 आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की गयी। पुलिस ने इस घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के रिवाल्वर के लाइसेंस को निरस्त करने लिए भी कार्यवाही शुरू कर दी है। ताकि भविष्य में कोई भी लायसेंस प्राप्त करने वाला इस तरह की घटना को न अपनाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?