रायपुर। कांग्रेस नेता मलकीत सिंह गैदू ने देर शाम महामंत्री का पदभार ग्रहण किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वयं ही मलकीत सिंह गैदू को उनकी गद्दी में ले जाकर बिठाया और पद पद ग्रहण करने के कार्यक्रम में शामिल हुए है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी वरिष्ठ नेतागण सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज भी इस पदभार में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री @DeepakBaijINC जी सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त प्रभारी महासचिव श्री मलकीत सिंह गैंदू जी ने पदभार ग्रहण किया। pic.twitter.com/xaXmpfAgai
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) August 29, 2023
मलकीत सिंह गैदू ने कहा कि मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। पूरी ईमानदारी के साथ संगठन के लिए काम करूंगा। दरअसल, मलकीत सिंह गैदू बस्तर में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक हैं। कांग्रेस के दिवंगत नेता महेंद्र कर्मा के बेहद करीबी रहे हैं। झीरम में जब नक्सलियों ने कांग्रेस के काफिले पर हमला किया था तो उसे समय ये भी उस काफिले में शामिल थे। हालांकि, इस हमले में बाल-बाल बचे थे।
यह भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ के 59 लाख परिवारों को मोदी जी ने दिया राखी का तोहफा- अरुण साव