अजय श्रीवास्तव /रायपुर। छत्तीसगढ़ का बहुत चर्चित कोल लेवी बसुली के मामले में प्रदेश सरकार के विधायक, राजनेताओं के करीबी, IAS अफसर के साथ मुख्यमंत्री भूपेश पर भी आरोप लगाया गया था। इस मामले में तीन IAS अफसरों, विधायकों के खास एवं कोयला व्यापारीयों को जेल दाखिला दिया गया है, लगभग साल भर पूरे होंने के बाद भी इनमें से किसी को आज तक जमानत नहीं मिली है।
इस कोल लेवी एवं मनी लांड्रिंग मामले के ED चार आवेदनों मामलों की विशेष न्यायालय में सुनवाई आज शुरू हो गयी है। जो आज शाम तक चलेगी। इसी मामले में अपनी अग्रिम जमानत के मामले में दुर्ग के विधायक देवेंद्र यादव अभी तक कोर्ट में प्रस्तुत नहीं हुए हैं। देवेंद्र यादव इस समय दिल्ली से होने की जानकारी सामने आई है। वहीं कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के खिलाफ ED ने गैर जमानती वारंट जारी करने का आवेदन न्यायालय में पेश किया है।
यह भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का स्वागत किया जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने
इसका कारण यह बताया जा रहा है कि वे चार बार ED के द्वारा बुलाए जाने हेतु सितंबर एवं अक्टूबर माह में भेजे गए समंस के बाद भी उपस्थिति दर्ज नहीं की गई है। आज हो रही विशेष अदालत में पेशी को लेकर न्यायालय परिसर में भीड़ देखी जा रही है।