Thursday, March 20, 2025
Homeअपराधशक के आधार पर दोस्त की हत्या, पढ़िए क्या है शक की...

शक के आधार पर दोस्त की हत्या, पढ़िए क्या है शक की वजह

अजय श्रीवास्तव / रायपुर। दोस्ती में अपनी जान,माल भी निछावर कर देते हैं । लेकिन कई बार यही दोस्त शराब पीने के बाद हुए किसी विवाद या अपने पारिवारिक सदस्य के साथ दोस्त के द्वारा किए गए असमाजिक बर्ताव या हरकतों जिससे समाज में उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए दोस्त दोस्त की ही जान ले लेता है।

ऐसा ही एक मामला आज ज़िला रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र में आने वाले गांव गिरौला से सामने आया है। इसी गांव में रहने वाले लंबे समय से दो पक्के दोस्त रहे हेमलाल साहू और गिरधारी रात्रे के बीच हेमलाल के मन में यह शंका घर कर गई कि गिरधारी का उसकी बहन से अवैध संबंध है। अलग जाति के होने के कारण उसे उसने इसी बात की दुश्मनी मन में ले रखा था।

अचानक चार-पांच दिन पूर्व गिरधारी अचानक गांव से गायब हो गया खौज बिन के बाद जब वह नहीं मिला तो थक हार के परिजनों ने अभनपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी। जांच पर पुलिस को यह बात पता चली की आखिरी बार गिरधारी को हेमलाल के साथ देखा गया था उसके बाद से वह गायब है पुलिस ने हेमलाल पूछताछ के लिए थाने बुलाया और जब उसे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने द्वारा किए गए गिरधारी की हत्या का खुलासा कर दिया।

यह भी पढ़ें :- जल जीवन मिशन को लेकर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने ली बैठक, बोले – गुणवत्ता के साथ ना हो समझौता

उसने बताया गया कि तेज धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दी थी, ओर हत्या करने के बाद उसने गांव की ही सीमा के बाहर बने हुए एक तालाब में मृतक के सब को फेंक दिया था जिसे पुलिस ने गांव वालों के समक्ष बरामद कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?