Saturday, August 30, 2025
Homeअपराधनक्सलियों ने फिर से दो को दी मौत की सजा

नक्सलियों ने फिर से दो को दी मौत की सजा

अजय श्रीवास्तव/बीजापुर। बस्तर संभाग में एक ओर सुरक्षाबलों द्वारा नक्सली संगठन के टाप लीडर टीम सहित संगठन के सदस्यों को मुठभेड़ में ढेर करने में सफलता प्राप्त हो रही है, जिससे लगता है कि नक्सली संगठन की वारदातें कम हों जायेंगी। लेकिन नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, .

उन्होंने फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए फिर एक कायराना करतूत को अंजाम दिया है। नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्‍सलियों ने एक बार फिर दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है। दोनों मृतक आपस में सगे भाई बताए गये है। इस घटना के बाद मृतकों के एवं आसपास लगे गांवों के ग्रामिणों में दहशत का माहौल है।

जानकारी अनुसार बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के छुटवाई गांव की है। यहां नक्सलियों ने दो ग्रामीण की हत्या छुटवाई CRPF कैंप से महज 500 मीटर दूरी पर अंजाम दिया गया है। नक्सलियों ने इन दोनों भाइयों की जघन्य हत्या बुधवार रात को कर दी थी, हत्या करने के बाद नक्सलियों ने मृतकों के परिजनों को धमकी भी दी थी जिसके कारण परिजनों ने अभी तक थाना में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

यह भी पढ़ें :- नक्सलियों के सुरक्षित गढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी…

ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि ये दोनों भाइयों छुड़वाई गांव के जोगा मंडावी एवं जोगा हुंगा ने अपनी निजी जमीन को CRPF कैंप खोलने के लिए पैसे लेकर दे दी थी। कैंप खुलने के कारण नक्सली संगठन के लोग दोनों भाइयों से नाखुश थे।

हालांकि CRPF के अधिकारी ने इस हत्याकांड की थाने में रिपोर्ट लिखाने के प्रयास किया गया लेकिन परिजनों व ग्रामीणों ने नक्सली दहशत से इनकार कर रहे हैं। छुटवाई सुरक्षा कैंप के समीप ही गुंडम में कैंप लगाया गया है। नक्सलियों द्वारा कैंप के समीप इस घटना को अंजाम देने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments