Sunday, April 20, 2025
Homeछत्तीसगढ़12 जनवरी को ‘स्वामी विवेकानन्द के समावेशी शासन के दृष्टिकोण’ विषय पर...

12 जनवरी को ‘स्वामी विवेकानन्द के समावेशी शासन के दृष्टिकोण’ विषय पर व्याख्यान उप मुख्यमंत्री अरुण साव एचएनएलयू में देंगे व्याख्यान

रायपुर। हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर को तीसरे स्वामी विवेकानंद मेमोरियल लेक्चर के प्रतिष्ठित आयोजन के साथ अपने नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस वर्ष का व्याख्यान, ‘स्वामी विवेकानन्द के समावेशी शासन के दृष्टिकोण’ विषय पर आधारित है, जिसमें छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव की उपस्थिति होगी तथा स्मृति व्याख्यान देंगे।

12 जनवरी, 2024 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर यह व्याख्यान शाम 4:30 बजे विश्वविद्यालय सभागार में शुरू होगी। एचएनएलयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) वी.सी. विवेकानंदन उद्घाटन भाषण देंगे। यह तीसरा स्वामी विवेकानन्द स्मृति व्याख्यान, एचएनएलयू की वार्षिक परंपरा को आगे बढ़ने के क्रम में हैं , जिसे स्वामी विवेकानन्द की शिक्षाओं का सम्मान और प्रचार करने के लिए 2022 में शुरू किया गया था।

यह भी पढ़ें :- मीसा बंदियों को सम्मान राशि की बहाली के लिए छत्तीसगढ़ सरकार करेगी पहल : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

विश्वविद्यालय सभी छात्रों, शिक्षकों और इच्छुक व्यक्तियों को इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम में भाग लेने और शासन और जननेतृत्व में स्वामी विवेकानंद की स्थायी विरासत के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आमंत्रित करता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?