अजय श्रीवास्तव/ रायपुर। राजधानी रायपुर में गांजा शराब, नशीले टैबलेट और सिरप की बोतलों के साथ विश्व भर में प्रसिद्ध MD ड्रग्स नामक नशीला पदार्थ भी राजधानी रायपुर में बिकने लगा है । अनेक युवा पीढ़ी इस नशीले पदार्थ के आदी हो चले हैं । पुलिस पिछले कुछ महीनों से इतने महंगे नशे पदार्थ का बेचने वालों को दबोचने में सफ़ल भी हुई है । यह नशीला पदार्थ पंजाब और दिल्ली के रास्ते राजधानी रायपुर तक विभिन्न तरीके से लाया जाता है , ट्रांसपोर्ट करने वाले ट्रकों के सहारे इसकी एक बड़ी खेप को पूर्व में राजधानी पुलिस ने जप्त भी की थी । आज फिर पुलिस को इस तरह के घातक , खतरनाक और महंगे नशीले पदार्थ के एक कारोबारी को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है ।
कल देर रात थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र के मेडिसाइन हॉस्पिटल के पास जय माता दी किराना स्टोर के निकट एक युवक द्वारा इस नशे के समान को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में था, मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर आरोपी युवक को नशे के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि यह ड्रग्स को आकाश भारद्वाज ( निवासी उत्तम-नगर जो दिल्ली अभी हाल में अमलीडीह के पुष्पांजली नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर ) ने उपलब्ध कराया है। पुलिस ने तत्काल ही मौके पर आरोपी युवक को दबोच कर आकाश के घर पर दबिश दी जहां से आकाश भारद्वाज पहले से ही फरार हो गया ।
थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत मेडिशाईन हॉस्पिटल रोड अमलीडीह स्थित जय माता दी किराना स्टोर पास दोपहिया वाहन में आरोपी को ड्रग्स के साथ पकड़ा गया। आरोपी आकाश भारद्वाज पूर्व में भी ड्रग्स के प्रकरण में थाना खम्हारडीह रायपुर एवं बिलासपुर से जेल निरूद्ध रह चुका है!
प्रकरण… pic.twitter.com/3VMToEguop— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) September 13, 2023
पूर्व में भी आकाश भारद्वाज के ऊपर राजधानी रायपुर के थाना खम्हारडीह से ड्रग्स के प्ररकण मामले में जेल जा चुका हैं । ऐसे एक अन्य मामले में बिलासपुर पुलिस ने भी आकाश भारद्वाज पर कार्यवाही कर चुकी है।
पुलिस ने MD ड्रग्स की पांच अलग-अलग पुड़ियों में लगभग 5 ग्राम जप्त कर लिया है । इस ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1 लाख रुपए कीमत आंकी गई है । पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह ड्रग्स 20 हजार रूपए प्रति ग्राम की दर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकता है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना न्यू राजेन्द्र नगर में धारा 22(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । वहीं इस प्रकरण का एक अन्य आरोपी आकाश भारद्वाज फरार हो गया है, जिसकी पुलिस पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी
जय राजपाल पवन विहार कॉलोनी न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।