कवर्धा / रायपुर। कुछ ही दिनों में छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं इसी के मद्देनजर पुलिस ने सतर्कता चालू कर दी है । आज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। जब वाहन चेकिंग के दौरान चारपहिया वाहन से 1 करोड़ रुपए के साथ चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में पकड़े गए रुपयों के बारे में आरोपीयों ने यह राशि ओड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के रास्ते फरीदाबाद (उत्तरप्रदेश) लेकर जा रहे थे आरोपी संबंधित केश राशि से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए ।
पूरा मामला मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा बॉर्डर चेक पोस्ट के चिल्फी थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस को जाँच के बाद ही पता चलेगा, कि यह रुपया किससे लेकर किस काम से इतनी बड़ी रकम ले जा रहे थे । फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जल्द खुलासा हो सकता है।
यह भी पढ़ें :- देश के दूसरे सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
ये है आरोपी
निशांत वैद्य हरियाणा, राहुल रावत हरियाणा, नरेंद्र कुमार सहाय दिल्ली और विपिन सिंह दिल्ली समेत कुल 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।