Thursday, March 20, 2025
Homeछत्तीसगढ़दो तेंदुओं की धमक और दहाड़ से कस्बे में दहशत

दो तेंदुओं की धमक और दहाड़ से कस्बे में दहशत

अजय श्रीवास्तव /गरियाबंद/रायपुर। गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड में गरियाबंद जिला मुख्यालय रोड पर स्थित शासकीय अनाज मंडी में उस समय खलबली मच गई जब वहां धान मंडी में कार्य कर रहे हमालों ओर वहां आये किसानों और अधिकारी कमचारियों में दहशत फ़ैल गई जब मंडी प्रांगण से लगी पहाड़ी पर लगें बड़े पेड़ पर घूप तापते दो तेंदुए नजर आये ।

जिन्हें देखकर वहां उपस्थित लोगों ने दहशत में मंडी प्रांगण में बने आफिस में घुस गए। स्थानीय लोगों में इसकी जानकारी मिलने पर दोपहिया वाहनों से छुरा गरियाबंद जाने आने वाले लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ साफ दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें :- सहेंगे नहीं, कहेंगे… चुप्पी तोड़ेंगे : ‘नई चेतना – जेंडर अभियान 2.0’ पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

हालांकि वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंच गई है तब तक दोनों तेंदुए जंगल की ओर चलें गए हैं। लेकिन लोगों में आने वाले खतरे को लेकर चिंता लगी हुई है क्योंकि गरियाबंद मुख्यालय के समीप भी तेंदुए ने अपनी दस्तक दे दी थी। घने जंगलों के काम होने से या वन्य प्राणी शिकार की तलाश में कस्बे , शहर और बस्ती की ओर आने लगे हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षित रहने की आम नागरिकों से अपील भी की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?