Friday, March 21, 2025
Homeवायरल न्यूज़उड़ान में देरी होने से भड़का यात्री, IndiGo के पायलट को पीटा

उड़ान में देरी होने से भड़का यात्री, IndiGo के पायलट को पीटा

नई दिल्ली। दिल्ली में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही घना कोहरा छा रहा है। कोहरे के चलते विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ है। दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर IndiGo की एक उड़ान में देरी से गुस्साए एक यात्री ने पायलट को थप्पड़ दे मारा। पायलट पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यात्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी यात्री को नो-फ्लाई सूची में डाला जा सकता है। दूसरी तरफ इंडिगो उड़ानों में देरी के लिए यात्रियों से खेद प्रकट किया है।

IndiGo के विमान में करीब 13 घंटे देरी

दिल्ली एयरपोर्ट पर IndiGo के एक विमान को उड़ान भरने में करीब 13 घंटे देर हुई। इससे नाराज एक यात्री ने विमान के कैप्टन को पीट दिया। कैप्टन उड़ान में देरी की घोषणा करने के लिए यात्रियों के सामने आए तभी एक यात्री दौड़ता हुआ उनके पास पहुंचा और मुक्का मार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

उड़ान में देरी की घोषणा कर रहे थे कैप्टन
वीडियो में देखा जा सकता है कि पीले रंग का हूडी पहने एक यात्री IndiGo फ्लाइट के कैप्टन की ओर दौड़ता है और उन्हें मुक्का मारता है। घटना के वक्त कैप्टन उड़ान में देरी की घोषणा कर रहे थे। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया कर रहे हैं। कुछ लोग मारपीट करने वाले यात्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग कह रहे हैं कि IndiGo के फ्लाइट में यात्रियों की परेशानी की काफी शिकायतें आ रहीं हैं।

फ्लाइट अटेंडेंट ने कैप्टन को बचाया
वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री ने जब कैप्टन पर हमला किया तो वह बचने के लिए पीछे चले जाते हैं। इसी दौरान फ्लाइट अटेंडेंट कैप्टन के बचाव में आगे आती है। वह यात्री के सामने खड़ी हो जाती है और कहती है, “सर, आप ऐसा नहीं कर सकते।” इस दौरान फ्लाइट अटेंडेंट और यात्रियों के बीच कहासुनी भी होती है।

यह भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री साय ने पतंग उड़ाकर ‘पतंग उत्सव‘ का किया शुभारंभ, प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति, पोंगल, गुड़ीपड़वा और लोहड़ी की दी शुभकामनाएं

चालक दल बदलने के बाद देरी की घोषणा करने आए थे कैप्टन
कई घंटों की देरी के बाद उड़ान ड्यूटी समय सीमा (FDTL) नियमों के कारण विमान के पिछले चालक दल को बदलने के बाद कप्तान ने देरी की घोषणा की। वायरल वीडियो में कहा गया है कि उड़ान में “13 घंटे” की देरी हुई है। दरअसल विमान एयरपोर्ट पर खड़ा रहा और उसका चालक दल ड्यूटी का समय पूरा होने के बाद लौट गया। इसके बाद दूसरे चालक दल को भेजा गया था।

रविवार की है घटना
मारपीट की घटना रविवार को हुई। विमान को दिल्ली से गोवा जाना था। मारपीट करने वाले यात्री को CISF के जवानों ने हिरासत में लिया और दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। इंडिगो ने दिल्ली पुलिस में शिकायत की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?