अजय श्रीवास्तव / रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 के चुनाव में मिली हार के बाद पूर्व प्रदेश प्रभारी को लेकर में कई तरह के आरोप के बाद कांग्रेस पार्टी की सेन्ट्रल AICC कमेटी ने छत्तीसगढ़ के लिए नये प्रदेश प्रभारी की नियुक्ति की गई है। पूर्व प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की कमान युवा नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को बनाया गया है। अपनी प्रभारी नियुक्त के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ आये नये प्रदेश प्रभारी के आगमन पर पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके दोपहर बाद रायपुर पहुंचे।
रायपुर पहुंचे नये प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का एयरपोर्ट के अन्दर ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता चरणदास महंत,पूर्व विधायक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, NSUI के अध्यक्ष सहित अनेकों कांग्रेस संगठन के प्रभारीयों ने वही एयरपोर्ट के बाहर अनेकों पूर्व एवं वर्तमान विधायकों ने बड़े ही जोशीले अंदाज में स्वागत किया।
एयरपोर्ट से ही उनके काफिले में ढोल-नगाड़े बजाकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक रैली से अगुवानी करते हुए उन्हें कांग्रेस भवन रायपुर लेके जा रहे हैं। उनके वाहन के पीछे काफिले में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम देखा जा रहा है।