Saturday, August 30, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयवॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ सम्मेलन में पीएम मोदी ने ‘वैश्विक विकास...

वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ सम्मेलन में पीएम मोदी ने ‘वैश्विक विकास समझौते’ का प्रस्ताव रखा

नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन के तीसरे संस्करण में ग्लोबल साउथ देशों को संतुलित और समावेशी विकास में सहायता के लिए एक व्यापक ‘वैश्विक विकास समझौते’ का प्रस्ताव रखा। पीएम मोदी ने अपने समापन भाषण में भारत की ओर से एक व्यापक “वैश्विक विकास समझौता” का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि इस समझौते की नींव भारत की विकास यात्रा और विकास साझेदारी के अनुभवों पर आधारित होगी। मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि यह समझौता ग्लोबल साउथ के देशों द्वारा स्वयं निर्धारित की गई विकास प्राथमिकताओं से प्रेरित होगा। यह मानव केंद्रित होगा और विकास के लिए बहुआयामी होगा और मल्टी-सेक्टोरल दृष्टिकोण को बढ़ावा देगा।

उन्होंने कहा कि यह डेवलपमेंट फाइनेंस के नाम पर जरूरतमंद देशों को कर्ज तले नहीं दबाएगा। यह पार्टनर देशों के संतुलित और सतत विकास में सहयोग देगा। पीएम मोदी ने घोषणा की कि भारत, व्यापार संवर्धन गतिविधियों में सहायता के लिए 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर के विशेष फंड की शुरूआत करेगा। उन्होंने कहा कि क्षमता बिल्डिंग के लिए ट्रेड पॉलिसी और व्यापार वार्ता में ट्रेनिंग उपलब्ध करायी जाएगी। इसके लिए एक मिलियन डॉलर का फंड प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :- 18 अगस्त को राजनाथ सिंह चेन्नई में समुद्री बचाव समन्वय केंद्र भवन का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी ने कहा कि ग्लोबल साउथ के देशों में वित्तीय तनाव और विकास निधि के लिए भारत, एसडीजी प्रोत्साहन नेतृत्व समूह में सहयोग दे रहा है। हम ग्लोबल साउथ को सस्ती और प्रभावी जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए काम करेंगे। हम औषधि नियामक के प्रशिक्षण में भी सहयोग करेंगे। कृषि क्षेत्र में ‘प्राकृतिक खेती’ के अपने अनुभव और तकनीकी साझा करने में हमें खुशी होगी।

पीएम मोदी ने कहा कि ग्लोबल नॉर्थ और साउथ के बीच की दूरी को कम करने के लिए कदम उठाएं। अगले महीने, यूएन में होने वाली भविष्य का शिखर सम्मेलन इस सब के लिए महत्वपूर्ण पड़ाव बन सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments