अजय श्रीवास्तव / रायपुर। देश में तेज आवाज के सभी वाद्य यंत्रों एवं वाहनों में उपयोग किए जाने वाले प्रेशर हॉर्नों पर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार सभी प्रदेशों के हाईकोर्ट ने भी इस आदेश को पालन कर उन पर विधि अनुसार कार्यवाही करने की अनुशंसा की थी जिसके लिए एक अपराधिक धारा का भी निर्धारण किया है । फिर भी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में इस तरह के तेज स्वर से बजाने वाले डीजे साउंड सिस्टम से कई लोगों को शारीरिक मानसिक परेशानी के साथ-साथ कई बुजुर्गों की के मामले भी सामने आए हैं लेकिन कुछ ऐसे अवसर आते हैं जहां सरकार को निर्धारित समय के लिए इन्हें अनुमति भी प्रदान की जाती है।
राजधानी रायपुर में 30 सितंबर को देर रात निकल जाने वाली गणेश झांकियों में सभी साउंड सिस्टम लगे हुए वाहनों को अनुमति प्रदान की गई थी लेकिन कुछ वाहन चालक इस अनुभूति का उल्लंघन कर रहे थे जिसे लेकर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।
पुलिस की गाइडलाइन अनुमति अनुसार प्राप्त समय के समाप्त होने के बाद अनावेदकों ने प्राप्त अनुमति का उल्लंघन करते हुए अपने वाहनों में लगायें गये साउण्ड सिस्टम से तेज आवाज में साउण्ड सिस्टम बजाया जा रहा था , जिससे स्थानीय निवासियों और सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था ।
पुलिस की सहायता टीम को इस बारे में स्थानीय नागरिकों ने शिकायत दर्ज कराई और साथ ही थानों में भी ऐसे मामले सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और उन्होंने नियम शर्तों के उल्लंघन करने वाले डीजे संचालकों के ऊपर हाई कोर्ट , सुप्रीम कोर्ट के आदेश के नियम अनुसार कार्यवाही की गई और इस कार्यवाही में डीजे संचालकों सहित उनके वहां मैं साउंड सिस्टम के पुलिस में जप्त कर लिए ।
यह भी पढ़ें :- 05 किलो गांजें के साथ 02 अंतर्राज्यीय तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस ने साउंड सिस्टम के उपयोग के लिए आवेदन किए गए 5 अनावेदकों के खिलाफ कोलाहल अधिनियम की धारा 15 के तहत डीजे साउंड सिस्टम सहित वाहनों को भी जप्त कर कार्यवाही कर इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।
अनावेदकगण का नाम एवं जप्ती
1. सतीश लहरे थाना गुढियारी रायपुर से डीजे सिस्टम सहित वाहन क्रं. CG08/BW/7176 वाहन जप्त किया गया ।
2. मानस कुमार साहू ग्राम देवादा पाटन थाना पाटन जिला दुर्ग के मय डीजे साउंड सिस्टम सहित वाहन क्रं. CG04/LY/8853 को जप्त किया गया है ।
3. यशवंत ठाकुर जिला दुर्ग से मय साउंड सिस्टम सहित वाहन टाटा 407 क्रं. CG04/MR/7891 को जप्त किया गया।
4. टाकेश्वर साहू साकिन रायपुरा विप्र नगर थाना डीडी नगर रायपुर से डीजे सिस्टम सहित वाहन क्रं. CG04/NQ/5367 वह जप्त किया गया।
5. वासु निषाद साकिन ग्राम खमरिया थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर से मैं डीजे सिस्टम सहित वाहन क्रं. CG04/JB/6294 को जप्त किया गया है।