अजय श्रीवास्तव/रायपुर। प्रदेश सरकार के आदेश एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट द्वारा लगातार अवैध रूप से मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों पर लगाम कसने के लिए रोजाना पुलिस कार्यवाही कर जरुर रही है, परन्तु शराब और गांजे के अवैध कारोबार करने वाले घंधे को छोड़ने का नाम लें रहे हैं ।
राजधानी रायपुर का खमतराई थाना क्षेत्र जो राजधानी रायपुर से बिलासपुर मुख्य मार्ग पर स्थित है , इस थाना क्षेत्र में लगातार रोज ही शराब और गांजे के तस्करों पर पुलिस लगाम कस रही है । आज इसी कड़ी में फिर तांतराई पुलिस को एक सफलता हाथ लगी ।
रायपुर पुलिस के द्वारा शहर में अपराध रोकथाम हेतु लगातार गुंडे, बदमाश, आदतन अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है। विगत 02 दिनों में कुल आठ अपराधियों को धारदार चाकू और तलवार के साथ गिरफ्तार किया गया है! सभी आरोपियों के विरुद्ध अलग अलग थाना से उनके कब्जे चाकू एवं तलवार को बरामद कर… pic.twitter.com/gYIYmqDRld
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) September 12, 2023
यह भी पढ़ें :- फिर मंडराया रहा Corona के नए वेरिएंट का खतरा
मुखबिर से मिली सूचना पर थाना खमतराई पुलिस टीम ने सुंदरी तालाब बंजारी नगर रांवाभाठा के पास एक व्यक्ति अपने पास रखें गांजे से शौक़ीन लोगों को गांजा बेचने की बात पर मौक़े पर पहुंच कर टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके 50 हजार रुपए कीमत का 5.100 किलो से अधिक मात्रा में रखें गांजें को जप्त कर लिया गया है । आरोपी के खिलाफ खमतराई थाने में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी – निजामुद्दीन उर्फ करिया रांवभाठा थाना खमतराई