Thursday, March 20, 2025
Homeछत्तीसगढ़पूर्व रमन सरकार किसानों का बोनस और युवाओं का बेरोजगारी भत्ता भी...

पूर्व रमन सरकार किसानों का बोनस और युवाओं का बेरोजगारी भत्ता भी लूट लिया था : धनंजय सिंह

रायपुर। सांसद सुनील सोनी के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल से पूछे वाली कहावत को सुनील सोनी चरितार्थ करते हैं सुनील सोनी पहले सांसद निधि कहां खर्च किया इसका हिसाब दे? 15 साल के रमन भाजपा सरकार के सुशासन और भ्रष्टाचार ,किसानों का धान की कीमत 2100 रु. और 300 रु. बोनस और बेरोजगार युवाओं का 500 रु. भत्ता खाया उसका जवाब दे?

सुनील सोनी बताये सांसद निधि कहां खर्च किया इसका हिसाब दे : धनंजय सिंह

आदिवासी वर्ग को नौकरी देने और गाय देने के नाम से ठगने, युवाओं के सरकारी नौकरी को बेचकर युवाओं के साथ की दगाबाजी का जवाब दे? रमन सरकार ने गरीबों के अनाज हक अधिकार में डांका डालकर की एक लाख करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का हिसाब दे? 15 साल में किसान तंगहाल होते गए और भाजपा नेताओं की तिजोरियों की भरती गई किसान भूखा रहा और भाजपा का नेता मलाई खाते रहे इसका पहले हिसाब दे?

पूर्व रमन सरकार ने किसानों की जेब नहीं बल्कि भाजपा नेताओं के तिजोरियों भरी थी : धनंजय सिंह

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सुनील सोनी एक्सीडेंटल सांसद है जिनकी निष्क्रियता के चलते रायपुर लोकसभा की जनता को बहुत परेशानी उठाना पड़ा है। कोविड काल में भी सुनील सोनी गायब रहे? जनता को किसी प्रकार से मदद नही की बल्कि सांसद निधि जिस पर जनता का अधिकार होता है उसे भी पीएम केयर फंड में जमा करा दिया जिसका हिसाब जनता को नही दिया जा रहा है। यात्री ट्रेनों के रद्द होने पर मौन रहे? प्रदेश के उद्योगों को कोयला नहीं मिला तब भी मोन थे?मोदी सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के साथ किया जा रहे भेदभाव का कभी विरोध नहीं किया। सुनील सोनी की एक ही उपलब्धि है नफरत भरी बयान देना झूठ बोलना जुमला सुनाना और किसानों के विरोध में खड़े रहना ।

यह भी पढ़ें :- राजेश मूणत समेत कई वरिष्ठ BJP नेताओं ने किया रायपुर पश्चिम के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की कुशल और भ्रष्टाचार प्रदेश की जनता भूली नहीं है भाजपा के नेता झूठे आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने का षड्यंत्र कर रहे हैं जनता को पता है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने जो काम किया है किसी भी भाजपा शासित राज्य में दम नहीं है कि उस प्रकार से काम कर जनता को खुशहाल कर सके। सुनील सोनी जिस सरकार में सांसद है वह 18 करोड रुपए की सड़क को ढाई सौ करोड़ बनवा रही है आयुष्मान योजना में 9 लाख से अधिक फर्जी पंजीयन की, एक्सप्रेस वे में घोटाला कर रही है गरीबों के चावल में घोटाला कर रही है गरीब जनता को राहत देने के बजाय भारी भरकम टैक्स वसूल रही है पेट्रोल डीजल में लूटपाट कर रही है कफन में भी लूट रही है और 9साल से वादा खिलाफी कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?